आर्थिक तंगी से त्रस्त युवक ने फांसी लगाकर जान दी

आर्थिक तंगी से त्रस्त युवक ने फांसी लगाकर जान दी


 

मीरापुर (मुजफ्फरनगर)। आर्थिक तंगी से त्रस्त युवक ने बृहस्पतिवार सुबह मेन मार्केट स्थित टेलरिंग शॉप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया। प्रथम दृष्टया जांच में कुछ साहूकारों से लिए गए दो लाख के कर्ज को नहीं उतार पाने के चलते फांसी लगाने की बात सामने आ रही है। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।
कस्बे के मोहल्ला कोटला दरबार, घास मंडी निवासी नौशाद (43) पुत्र इकबाल दर्जी था। कुछ समय पूर्व वह फेरी का काम करता था, लेकिन करीब 20 दिन पूर्व उसने मोहल्ले के ही शौकत की मेन मार्केट में स्थित ईगल टेलर्स पर काम करना शुरू कर दिया था। बृहस्पतिवार सुबह करीब सात बजे नौशाद दुकान मालिक शौकत के घर गया था। उसने दुकान में काम करने की बात कहकर उससे चाबी लेकर मेन मार्केट पहुंच गया। वहां शौकत की दुकान खोलकर नौशाद ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। सुबह करीब नौ बजे दुकान पर काम करने वाले अन्य कर्मचारी वहां पहुंचे, तो दुकान में नौशाद का शव फांसी के फंदे पर लटका देख दुकान मालिक को इसकी सूचना दी। शौकत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुुंच गए। इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में नौशाद द्वारा कुछ साहूकारों से करीब दो लाख का कर्ज लिए जाने की बात सामने आ रही है, जिसे वह आर्थिक तंगी के चलते उतार नहीं पा रहा था। आर्थिक तंगी के चलते उसके घर में भी क्लेश रहता था। संभवत: इसी तनाव में नौशाद ने आत्महत्या की है। फिलहाल परिजनों द्वारा किसी तरह की तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।