दुष्कर्म पीड़िताओं ने की विवेचना ट्रांसफर की मांग
मुजफ्फरनगर। भोपा क्षेत्र के एक गांव में करीब चार माह पूर्व दो नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म के मामले में विवेचक पर डरा-धमकाकर फैसला कराने का दबाव बनाने के आरोप लगे हैं। दुष्कर्म पीड़िताओं ने पुलिस ऑफिस में शिकायती पत्र देकर एसएसपी से उक्त विवेचक से जांच अन्यंत्र ट्रांसफर करने की गुहार लगाई है।
भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो सगी नाबालिग बहनों के साथ करीब चार माह पूर्व गांव के ही दो युवकों ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया था। उक्त मामले की जांच भोपा थाने द्वारा की जा रही थी, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर करीब दो माह पूर्व एसएसपी अभिषेक यादव ने उक्त मामले की जांच थाने से लेकर क्राइम ब्रांच में महिला इंस्पेक्टर को सौंप दी थी। बृहस्पतिवार को दुष्कर्म पीड़ित बहनें परिजनों के साथ पुलिस ऑफिस पहुंची और एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि क्राइम ब्रांच विवेचक द्वारा जांच में आरोपी पक्ष को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत एक ओर जहां आरोपियों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है, वहीं पीड़िताओं पर ही आरोपी पक्ष से फैसला करने का दबाव बनाया जा रहा है। आरोप है कि चार दिन पूर्व विवेचक ने दोनों पीड़िताओं से कोरे कागजों पर भी साइन करा लिए, जिसका विरोध करने पर बाद में उक्त कागज फाड़ दिए गए। पीड़ित किशोरियों ने एसएसपी से उक्त मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही जांच किसी निष्पक्ष विवेचक से कराए जाने की गुहार लगाई है।