कोरोना वायरस से निपटने को विभाग तैयार

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। पड़ोसी चीन में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के संभावित खतरे से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। मुजफ्फरनगर के लोगों को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग विशेष बंदोबस्त करने में जुट गया है। जिला अस्पताल में इस वायरस से ग्रस्त मरीजों और संदिग्ध मरीजों के लिए दो अलग से वार्ड बनाए गए हैं। साथ ही मरीजों की देखरेख के लिए अलग से विशेषज्ञ चिकित्सकों की समिति गठित की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को भी सचेत किया गया है।


कोरोना वायरस के खतरे को भांपते हुए सीएमओ ने जनपद के सभी सीएचसी और पीएचसी सहित हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर कोरोना वायरस के लक्षणों से अवगत कराते हुए संदिग्ध मरीजों तुरंत मुख्यालय रेफर करने के निर्देश दिए हैं। वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग के महानिदेशक के आदेश पर जिला अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है, ताकि इस वायरस से ग्रस्त मरीजों को सामान्य मरीजों से अलग रखकर इलाज किया जा सके। इसके तहत जिला अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में 6 बेड का वार्ड बनाया है। वहीं दो बेड का प्राइवेट वार्ड भी अलग से तैयार किया गया है। दो वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ स्टाफ लगाकर अलग से समिति गठित की गई है, जो कोरोना वायरस के मरीज का गंभीरता से इलाज करेंगे और उनके सही लक्षणों को जानकर उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराएंगे, ताकि बचाव के लिए जागरूकता फैलाई जा सके।