मुजफ्फरनगर, जेएनएन। शिवसेना से लंबे समय तक जुड़े रहे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर गुरुवार को क्रांति शिवसेना संगठन का गठन कर पदाधिकारियों की भी घोषणा कर दी। क्रांति शिवसेना के वेस्ट यूपी प्रमुख ललित मोहन शर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र तक सीमित रहने वाली शिवसेना के नेताओं की नजर में उत्तर भारतीय शिवसैनिकों का काई वजूद नहीं है। इस कारण नया संगठन बनाया गया है।
गुरुवार को प्रकाश चौक पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए ललित मोहन शर्मा ने बताया कि शिवसेना से पूर्व में जुड़े प्रमुख पदाधिकारियों के साथ उन्होंने क्रांति शिवसेना हिदूवादी संगठन बनाया है। इस दौरान मनोज सैनी ने कहा कि बाला साहब ठाकरे के प्रखर हिदुत्व को जीवित रखने और क्षेत्रीय मुद्दों को उठाने के लिए क्रांति शिवसेना का गठन किया गया है। उन्होंने दावा किया कि शिवसेना से त्रस्त लाखों शिव सैनिक क्रांति शिवसेना में शामिल होंगे। आगामी 25 मार्च हिदू नववर्ष के अवसर पर पहला अधिवेशन कर कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा। इस दौरान डा. योगेंद्र शर्मा, नरेंद्र पंवार, मुकेश त्यागी, शरद कपूर, देवेंद्र चौहान, आनंद प्रकाश, राजेश शर्मा, लोकेश सैनी, चमन लाल, आशीष मिश्रा, राजन वर्मा, सुनील सैनी आदि मौजूद रहे।
शिवसेना लक्ष्मीनगर ने की बैठक
शिवसेना की लक्ष्मीनगर इकाई की एक बैठक गुरुवार को किरण विहार में हुई। इसमें जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि मुजफ्फरनगर में किसी भी शिव सैनिक ने पार्टी नहीं छोड़ी है, जो पार्टी छोड़ने की बात कर नए संगठन बनाने की बात कर रहे हैं। उनका शिवसेना से कोई वास्ता ही नहीं था। बैठक में प्रमोद अग्रवाल राजकुमार डाहरिया, नवीन कश्यप, राधेश्याम, बंटी शर्मा, आदि मौजूद रहे।